परिचय

!!श्रीर्जयति!!

श्री ललिता महात्रिपुर सुन्दरी श्री श्रीजी शक्तिपीठ मथुरा

(श्रीविद्या शक्तिपीठ/ श्री यमुनाजी धर्मराज वाले)

(महाराजवंश)

परिचय

प्रातः स्मरणीय जगताराध्या जगज्जननी शिव प्रया सतीजी द्वारा दक्ष प्रजापति के यज्ञ कुण्ड में प्रजापति दक्ष के गर्व खर्व हेतु आरम्भ त्यागोपरान्त भक्त वीर द्वारा समस्त यज्ञ, के विनाशोपरान्त समग्र देवों द्वारा कैलाश पर्वत पर बारम्बार स्तुत्यादि सेे सन्तुष्ट शिव ने पुनर्यज्ञ प्रारम्भ कर पूर्णाहुति देते सुरो को वर प्रदान किया व प्रकट होकर ब्रह्मा ने दर्भ निर्मित सात ऋषियों में प्राणो का संचार कर आदि विद्यामय देह प्रदान किया|
दक्षो वसिष्ठो धैम्यश्च कुत्स भार्गव सौश्रुवाः|
भारद्वाजश्च मुनयो सर्व धर्म विदांवरः||
ये ही सात गोत्रमय ऋषि हुए हैं| सप्त-ऋषियों ने स्वयं भगवान शिवाशिव मय वरदान प्रदान कर गौलोक धाम (मथुरा) तरिन तनूजा तट (यमुना तट) पर यज्ञार्थ ही निवास करने की प्रेरणा दी| इस कथा को मान्यता देते हुए हमारी परम्परा में श्लोक आता हैं| जो इस कथा को सुक्षम् रुप में दर्शाता हैं|
“सदाशिवादि आरभ्य, भैरवाचार्य मध्यग्राम्,
अस्मदाचार्य पर्यन्तां, वन्दे गुरू परम्पराम्|”

दक्षगोत्र परम्परा में स्वनाम धन्य श्री प्रातः स्मरणीय श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री मकरन्द जी महाराज श्रीब्रह्मविद्यानुरागी श्री यन्त्रोपासक का नाम चतुर्वेद समाज को गौरवान्वित करता रहा है| जिनके दर्शन मात्र से जन-जन ने अपना सौभाग्य माना!
आपके विद्वद्वरेण्य सुत श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री जनार्दन जी महाराज!
तत्पुत्र श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री श्रीपति जी महाराज श्रीविद्या के तन्त्र, मन्त्र, यंत्र, शास्त्र आगम निगम के प्रकाण्ड तपस्वी साधक हुए!
तत्पुत्र श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री मोहन जी महाराज!
तत्पुत्र श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री शंकरमुनि जी महाराज की कीर्ति कौमुदी समाज पर व्याप्त है!

तंत्र सम्राट कामराज दीक्षित जी एक बहुत ही बड़े राजा थे! जिनकी रुचि श्रीविद्या में होने के कारण उन्होने अपना राजधर्म त्याग सन्यास ले लिया था| वह बहुत बड़े सिद्ध पुरुष हुए, और वह श्रीविद्या के बहुत बड़े ज्ञानी थे| श्रीविद्या की सिद्धि होने के कारण उनका प्रताप इतना था की, वह जिसके सामने सर झुका देते थे, उसके सर के दो भाग हो जाते थे| इस कारण से वह सर झुकाने के स्थान पर नारियल सामने रख देते थे| कहा जाता है कि नानाजी पेशवा ही संन्यस्त होने के बाद कामराज दीक्षित नाम से विख्यात हुए थे| उनका पुरश्चरण पूर्ण होने के कारण वह अपनी निधि किसी उत्तम पुरुष को देना चाहते थे| कई स्थानों पर घूमने के बाद उन्हें एक साधु मिले उन्होने उन्हें मथुरा में अम्बिकावन स्थित भगवती राजराजेश्वरी महाविद्या जी के मंदिर जाने की सलाह दी| कामराज दीक्षित जी मथुरा पधारे और अम्बिकावन स्थित भगवती राजराजेश्वरी महाविद्या जी के मंदिर में कुछ दिन रहे| एक दिन श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री शंकरमुनि जी महाराज उनके दर्शनार्थ गए! श्री कामराज दीक्षित जी के साथ सदैव दो सिंह मुक्त रुप से रहते थे और एक बैताल भी रहता था| द्वार पर दो सिंहों को देखकर ही अनेक दर्शनार्थ आय हुए अनेको व्यक्ति लौट कर वापस चले गए| पर आप श्री के पदार्पण करते ही वे दोनो सिंह पाषाणमय हो गये (सिंहों की पाषाणमयी मूर्ति आज भी वहां विद्यमान है)
और वेताल अंतर्हित हो गया । ओर दोनो एक दूसरे को प्रणाम कर आमने-सामने स्थित कुओं पर आधार रहित समाधि अवस्था में एक प्रहर तक रहे । फिर कामराज दिक्षित जी ने कहाँ हमारा पुरुश्चरण पुर्ण हो चुका है और हम यह निधि किसीको समर्पित करना चाहते हैं तो आप श्री ने कहाँ की यदि आप चाहें तो यह निधि मुझे दे सकते हैं, तब कामराज दिक्षित जी ने कहाँ आप नवयुवक हो यदि आप अपने घर के समस्त आभूषण आदि हमें लाकर समर्पित करें तो बदले में हम आपको यह निधि दे सकते है । रात्रि व्यापत होते ही प्रातः काल आप श्री अपने घर से सारे आभूषण आदि लाकर उनके चरणों में समर्पित कर दिए और कहा की अभी हमारे पास यही है आप इन्हें स्वीकार करें तो कामराज दिक्षित जी ने उनकी और देख कर मुस्कुराते हुए कहा कि इनमें से हमारे योग्य कुछ भी नहीं है ,और यह कहकर यंत्रराज व निधि आप श्री को समर्पित करदी । जो आज भी श्री यमुना जी धर्मराज मन्दिर (हवेली) में पूजित है ।

आपके पंच तत्व मय पांच पुत्र रत्न प्राप्त हुए,
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री छैलचन्द्र जी महाराज ।
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री कुंजमन जी महाराज ।
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री आसाराम जी महाराज ।
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री चेतराम जी महाराज ।
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री शैलचन्द्र जी महाराज ।

श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री आसाराम जी महाराज । के तत्पुत्र
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री हरदत्त जी महाराज ।
तत्पुत्र
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री दामोदर दत्त जी महाराज ।
आप अपने यहाँ श्री विद्या के साथ साथ वेदाध्ययन कर्मकांड तंत्र आदि की भी शिक्षा प्रदान कराते थे ।
आपके सूर्य चन्द्रमा के समान दो पुत्र रत्न उत्पन्न हुए।
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री बद्रीदत्त जी महाराज ।
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री पूर्णानन्द जी महाराज ।
जिनको हम बड़े बाबा व छोटे बाबा के नाम से जानते है।
छोटे बाबा यज्ञ यागादि का आचार्यत्व करते थे। जब करपात्र जी महाराज ने दिल्ली मेंं गायत्री कोटिहोम यज्ञ किया था जिसमे आप आचार्य थे व आपने अपने समाज के कई विद्वानों को भी सम्मिलित किया था। उनहोंने माथूर चतुर्वेद समाज के कितने ही लोगों को दिल्ली में पांडित्य के लिए बुलवाया और दिल्लीः में जमा दिया।
यज्ञ आदि कराने के लियें अवश्य ही वे देस-परदेस में जाते थे। विश्रान्त पर आने वाले यात्री और विशेष व्यक्ति आपकी पाठशाला में वेदमंत्र के स्वर सुनकें आश्चर्य और आनन्द का अनुभव करते थे। विश्रान्त पर बम्बई के सेठ प्रागदासजी ने 108 सप्ताह कराया था , उसमे आप प्रधान व्यास थे । आपनें बहुत से यज्ञो का आचार्यत्व किया है।
जहाँ परीक्षित नें शुकदेव जी से सप्ताह कथा सुनी थी , वह ऐतिहासिक स्थान शुक्रताल है । वहा श्रीमद् भगवतयज्ञ हुआ तौ महामहोपाध्याय गिरिधर शर्मा और आप दोनों ही पधारे थे । महोपाध्याय जी तौ व्यास थे और आप आचार्य रहे। यज्ञकुण्ड के निर्माण पर स्थानीय पंडितो नें विवाद किया तो आपनें शास्त्र प्रमाण के द्वारा उन लोगो कों निरुत्तर कर दिया।
कई वर्ष पहले की बात है । राजस्थान में जिला सवाई माधोपुर के समीप गुढाचन्द्र जी नाम का स्थान है । वहाँ एक मन्दिर की प्रतिष्ठा आपके द्वारा ही सम्पन्न हुई। गंगापुर से बैलगाडी़ मे जाना था इसलिए उस दिन निवास करना था। बाबा बजार का भोजन ग्रहण नही करते इसलिए एक मन्दिर में दारबाटी बनाने का कार्यक्रम बना । जेठ का महीना ऊपर सूरज तपता और नीचें गरम धरती । शिष्यो ने कहा बाबा बडी़ गर्मी है, दो रीठ लगेंगी तो क्या हाल होगा ।
बाबा बोले तू चिन्ता मत कर । शिष्य तो नित्य क्रिया करने गये और आप वहीं विराज रहे, शिष्य लौटे तभी बडी़ जोर से आँधी आयी वर्षा हुई और ओले परने लगे । आधे घंटे में शिष्यों को ठंड के मारें कपडे ओढ़ने पड़े अब आनन्द की लहर आने लगी आपकी शिष्यो पर बड़ी ही कृपा हुई । आपके शिष्य स्व श्री हरिहर जी एवं अनेकों शिष्य इस चमत्कार के साक्षी रहे।
आपके तीन गुण मय पुत्र हुए
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री बेकुंठनाथ जी महाराज ।
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री नित्यानंद जी महाराज ।
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १०८ श्री शुकानन्द जी महाराज ।
श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री नित्यानंद जी महाराज श्री गुरुदत्ता जी की सभा में पहुचे तो उन्हें प्रवचन करता देख आप अन्तिम पंक्ति में विराजमान हो अपना ध्यान करने लगे आपके ध्यान के प्रभाव से श्री गुरुदत्ता जी के प्रवचन मे विघ्न उतपन्न होने लगा विघ्न उतपन्न देख श्री गुरुदत्ता जी ने अपने ध्यान द्वारा आपके प्रभाव को देखा और आपको आमंत्रित किया और आपको श्री विद्या का आचार्य जान श्री गुरुदत्ता जी ने अपने करकमलों में पुष्प द्वारा निर्मित स्वर्ण का श्री श्रीयंत्र सहज भेट कर अपना सौभाग्य जाना।
आप श्री के अनेकों चमत्कारों मे से एक कथा यह है कि आप दिल्ली मे सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आचार्यत्यव कर रहे थे उसी समय पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के मृत्यु के बाद हुए विवादो मे अनेक सम्पत्ति व जन हानी को देख आपके यजमान भयभीत हो गए और उन्होंने आप श्री से निवेदन किया कि किसी भी प्रकार मेरी फेक्ट्री को बचाए तभी आप श्री ने निवेदन को स्वीकार करते हुए देव द्रव्य को अभिमंत्रीत कर फेक्ट्री के चारों और छिरक दिया वहा स्थित समस्त फेक्ट्रया नष्ट हो गई पर आपके द्वारा अभिमंत्रीत की हुई चमडे से निर्मित वस्तु की फेक्ट्री को किंचित मात्र भी नुकसान नहीं हुआ जिसके साक्षी आपके अनेकों शिष्य रहे जिनमे से स्व श्री अमरनाथ जी, स्व श्री मंटो जी, श्री सिताराम जी है।
आपके सात पुत्र उत्पन्न हुए जिनमे से आपके जेष्ठ पुत्र श्री दाऊजी बाबा महाराज श्री विद्या के उत्तम उपासक हुए व भगवती मे विषेश प्रेम होने के कारण कम आयु मे ही आप श्रीपुर को प्राप्त हुए।

आपके द्वितिय पुत्र श्री श्रीजी शक्तिपीठाद्यीश्वर श्री १००८ श्री द्वारकानाथ जी महाराज ने श्री विद्या की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए कई सिद्धीयो को प्राप्त किया जिनमें से अष्ट भैरव, महागणपति और साक्षात भगवती ने आपको प्रत्यक्ष दर्शन दिए व भगवती की असीम कृपा होने के कारण आप किसी का भी भुत, भविष्य, वर्तमान बतलाने मे भी सक्षम हुए और आप कर्मकांड के भी उत्तम विद्वान रहे। आपके जीवन के उत्तम सिद्धान्त थे जो आप सदा हमे भी समझाया करते थे जैसे कि
"दोषा वाचे गुरु रपि"
अर्थात यदि गुरु भी कोई गलत शिक्षा दे तो उसे भी टाल देना चाहिए और
"जो रहीम उत्तम प्रकृति का करसकत कुसंग।
चंदन विष व्यापत नहीं लिपटे रहत भुजंग।।"
अर्थात जिस प्रकार से सापों के लिपटे रहने पर भी चंदन पर विष का कोई प्रभाव नहीं पड़ता उसी प्रकार उत्तम व्यक्ति पर बुरे लोगो की संगत का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। और
"रहीमन सिप भुजंग मुख स्वाती एक गुण तिन।
जैसी संगति बैठीए वेसो ही फल दीन।।"
अर्थात इनसान जेसी सभा में बैठा हो उसे उसी प्रकार का व्यवहार करना चाहिए।
आपने शिष्यों के लाभार्थ अनेको कार्य किए जिनमे से एक यह आज फल स्वरुप श्री श्रीयंत्रराज पुजा पद्धति के रुप में हमारे और आपके सामने है। आपने हमारे अनुग्रह को मान देते हुए इस पद्धति में कई दुर्लभ पाठ इत्यादी को संलग्न किया। जिसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।


वंश वेल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कलावा (मौली) क्यू बाधा जाता है व इसका धार्मिक व वैज्ञानिक कारण क्या है

क्‍यों करते हैं हम परिक्रमा, किस देवता की कितनी परिक्रमा करें

शारदीय नवरात्र महामहोत्सव 7 अक्टूबर 2021- 15 अक्टूबर 2021