साप्ताहिक राशिफल (13 अगस्त 2018 से 19 अगस्त 2018)

श्री श्रीजी शक्तिपीठ मथुरा मांगलिक कार्य व ज्योतिष फलित केंद्र 

मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल
(13 अगस्त से 19 अगस्त)

इस सप्ताह आप को अपनी उर्जा को नियंत्रित करते हुए विभिन्न कार्यों को उनके अंजाम तक पहुंचाना होगा। जहां एक ओर परिवार में आपकी आवश्यकता महसूस होगी। वहीं दूसरी ओर आपके कार्यक्षेत्र में भी आपकी आवश्यकता महसूस की जाएगी, इसलिए आपको दोनों के बीच सामंजस्य बिठाकर चलना होगा। पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति रह सकती है और माता पिता का स्वास्थ्य भी आपको परेशान कर सकता है। वहीं दूसरी ओर कार्य क्षेत्र में आपके अधिकारों में वृद्धि होगी लेकिन आपका मन आपके कार्य में नहीं लगेगा। हालांकि इस दौरान आप जो भी निर्णय लेंगे उसमें सफलता प्राप्त करेंगे। आप करियर को एक अच्छी दिशा देने का प्रयास करेंगे। संतान के लिए समय मिश्रित परिणाम देने वाला होगा और उनका स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग को अपनी सबसे बड़ी समस्या एकाग्रता की कमी से दो चार होना पड़ सकता है। आपके महिलाओं से व्यावहारिक संबंध बिगड़ सकते हैं जिस कारण कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है अतः इस ओर पूरा ध्यान दें। धन लाभ सामान्य रहेगा लेकिन खर्चे भी बने रहेंगे।

वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल 
(13 अगस्त से 19 अगस्त)

यह सप्ताह आपको ख़ुशियाँ देकर जाएगा और पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। कार्यस्थल पर आपको कुछ परेशानी हो सकती है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपके द्वारा की गई मेहनत का आपको उचित परिणाम नहीं मिल रहा, लेकिन आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आने वाला समय आपका है। पिता का स्वास्थ्य कमजोर रहने के कारण आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा और धार्मिक क्रियाकलापों पर खर्च भी होगा। आप अपनी किसी कलात्मक अभिव्यक्ति को आगे बढ़ा सकते हैं और उससे आपको अच्छा धन लाभ होगा। संतान के लिए समय अच्छा है उन्हें उन्नति के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थियों को भाग्य का साथ मिलेगा और वे मन लगाकर मेहनत करेंगे। भाई-बहनों को कुछ कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।

मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल 
(13 अगस्त से 19 अगस्त)

इस सप्ताह आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से सप्ताह कुछ कमजोर रह सकता है इसलिए अपने खाने-पीने पर और अपनी दिनचर्या पर पूर्ण रुप से ध्यान दें। वाहन बेहद सावधानी से चलाएं। भाई-बहनों से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा और पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी। आप अपने परिवार में खुशियों का आनंद उठाएंगे। कार्य क्षेत्र में भी समय अच्छा रहेगा और अनेक प्रकार से धन लाभ की संभावना बनेगी। आप गुप्त रूप से भी धन अर्जित कर सकते हैं। संतान के लिए समय अच्छा रहेगा । दूसरी ओर विद्यार्थियों को लिए भी अच्छा समय है वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे। पिता जी को कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती है इससे परिवार में खुशियां आएँगी।

कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल
 (13 अगस्त से 19 अगस्त)

इस सप्ताह आपके जीवन में खुशियां आएंगी और परिवार में भी सुख शांति रहने से मन प्रसन्न रहेगा। छोटे भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि बीच-बीच में माता जी की तबीयत कुछ हद तक परेशान कर सकती है। राहु, सूर्य और बुध की आपकी राशि में स्थिति आपको बीच-बीच में मानसिक तनाव देती रहेगी और आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आप के सम्मान की हानि हो। संतान के लिए समय अच्छा रहेगा और विद्यार्थियों को भी उनकी मेहनत का मन चाहा परिणाम प्राप्त होगा। यदि आप किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वह समय है जिसमें आपको अपनी मेहनत को अंतिम मुकाम देना है। यदि आप अच्छी मेहनत कर पाए तो परिणाम आप के पक्ष में आएगा। कार्य क्षेत्र में आपको अच्छा पदभार मिल सकता है और आपकी तरक्की हो सकती है।

सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल 
(13 अगस्त से 19 अगस्त)

इस सप्ताह सुदूर यात्रा के योग बनेंगे और आप अत्यधिक व्यस्त रह सकते हैं। परिवार को कम समय दे पाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। क्योंकि अत्यधिक थकान आपको शारीरिक समस्या दे सकती है। इसके साथ ही ज्यादा तला-भुना या गरम मसाले का भोजन ना करें अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप का प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आप अच्छा धन लाभ अर्जित कर पाएंगे। आप विदेशी संपर्कों से जुड़ने का प्रयास कर सकते हैं जिसका भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। संतान कुछ परेशान अथवा दुःखी हो सकती है। विद्यार्थियों की शिक्षा में व्यवधान आ सकते हैं। आपका आचरण धार्मिक रहेगा। आप समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और आपके मान-सम्मान की वृद्धि होगी। कंपीटिटिव एग्जाम में सफलता मिल सकती है तथा विरोधियों को आप आसानी से परास्त कर देंगे।

कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल 
(13 अगस्त से 19 अगस्त)

इस सप्ताह आप सुदूर यात्रा पर जा सकते हैं और आप के खर्चों में वृद्धि होने की संभावना दिखाई देती है। कार्यक्षेत्र में आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि आप के वरिष्ठ अधिकारियों की नजर आपकी कार्य-कुशलता पर होगी। हालांकि आप अपने काम से अच्छा धन अर्जित कर सकेंगे। यदि आप व्यवसाय करते हैं तो इस दौरान अधिक मुनाफा प्राप्त कर पाएंगे। पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव रह सकता है। सप्ताह के अंत में कुटुंब परिवार में किसी समारोह का आयोजन हो सकता है और कोई ऐसी बात हो सकती है जिससे सब को खुशी प्राप्त हो। संतान का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है। वहीं विद्यार्थियों को भी उनकी पढ़ाई में अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। भाई- बहनों से सहयोग मिलने तथा धन लाभ होने की अच्छी संभावना दिखती है।

तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल 
(13 अगस्त से 19 अगस्त)

इस सप्ताह आप स्वयं की कमाई हुई पूंजी अपने कार्य में लगा सकते हैं और यदि आप व्यापार करते हैं तो उसमें आपको अच्छी सफलता हाथ लग सकती है। विदेशी संपर्कों से भी लाभ प्राप्ति की संभावना बनती है। पारिवारिक जीवन में अशांति रह सकती है और माता पिता का स्वास्थ्य भी आपको चिंतित कर सकता है। कार्यक्षेत्र में उठापटक रहने की संभावना है। किसी भी प्रकार के षड्यंत्र का हिस्सा ना बने तो बेहतर होगा। आपके मन में अच्छे विचार आएंगे और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी। आप अपनी सुख सुविधाओं पर खर्च करेंगे। आलस्य का त्याग करना बेहतर होगा। संतान के लिए समय अच्छा है और विद्यार्थियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। प्रॉपर्टी संबंधित कोई कार्य सफल होने से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल
 (13 अगस्त से 19 अगस्त)

इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। संभव है कि आप अपना कार्य क्षेत्र बदलने का प्रयास भी करें। भाई-बहनों को कोई समस्या परेशान कर सकती है। उनकी ओर से आपको सहयोग प्राप्त होगा। आवश्यक हुआ तो वे आर्थिक रुप से भी आपकी सहायता करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और धर्म में आस्था बढ़ेगी। आप कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं। संतान के लिए समय अच्छा है और विद्यार्थियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता हाथ लगेगी। आप अपने शत्रुओं पर हावी पड़ेंगे और यदि कोई कोर्ट केस अभी चल रहा है तो उसमें भी सफलता मिलने की संभावना होगी। महिलाओं से अच्छा व्यवहार करें अन्यथा मानहानि हो सकती है। धन लाभ का योग इस सप्ताह बन रहा है इसलिए आपके रास्ते में आने वाली हर अपॉर्चुनिटी का पूरा लाभ उठाएं।

धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल
 (13 अगस्त से 19 अगस्त)

मन में अनेक विचारों के चलते इस सप्ताह आप कुछ चिंतित रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको मनचाही सफलता ना मिलने से मन परेशान हो सकता है लेकिन आपको धैर्य रखना होगा। क्योंकि आपके द्वारा किये गये परिश्रम का फल भविष्य में आपको अवश्य प्राप्त होगा। दूसरी ओर वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और आपके भाई बहन तथा सहकर्मी यथासंभव आपकी सहायता करेंगे। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा लेकिन आपके कुटुंब में विवाद हो सकता है। इस सप्ताह आप को कड़वे वचन बोलने से बचना होगा। अत्यधिक तला-भुना और गरम मसालों से युक्त भोजन ना करें अन्यथा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। जहां तक संभव हो अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें। संतान के लिए समय अच्छा रह सकता है और उन्हें कोई उपलब्धि हाथ लग सकती है। वहीं विद्यार्थियों के लिए भी समय बेहतरीन है उन्हें उनकी शिक्षा में आनंद आएगा। इस सप्ताह धन हानि हो सकती है इसलिए ध्यान से कार्य करें।

मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल 
(13 अगस्त से 19 अगस्त)

इस सप्ताह आपके जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। जहां एक ओर स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा वहीं दूसरी ओर कुछ मनचाहे कार्य पूरे होने से मन प्रसन्न भी रहेगा। कार्य क्षेत्र में बदलाव हो सकता है लेकिन यह बदलाव आप के पक्ष में होगा और आप तरक्की करेंगे। महिला पक्ष से अच्छा व्यवहार बनाए रखेंगे तो कार्य-क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और परिवार जन एक-दूसरे के साथ मिलजुल कर रहेंगे। आप को बुखार, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, जुकाम आदि परेशानियां हो सकती हैं। संतान के लिए बेहतरीन समय है। विद्यार्थियों को यह समय ऊँचाइयों पर लेकर जाएगा। खर्चों में अधिकता रह सकती है। इसकी एक वजह मेडिकल खर्च भी हो सकते हैं।

कुम्भ राशि का साप्ताहिक राशिफल 
(13 अगस्त से 19 अगस्त)

इस सप्ताह अच्छी आमदनी के योग बनेंगे। हालांकि स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं और इन पर खर्च भी हो सकता है इसलिए जहां तक संभव हो, संयमित दिनचर्या अपनाएँ। विरोधियों पर आप छाए रहेंगे लेकिन कुछ अपने ही गलत निर्णयों के कारण मानहानि भी संभव है, इसलिए समझकर निर्णय लें। जहां एक ओर आपको सुखों की प्राप्ति हो सकती है। वहीं दूसरी ओर है संभव है कि नेत्र पीड़ा अथवा अनिद्रा की समस्या से जूझना पड़े। कार्यक्षेत्र में आप अपनी उर्जा का पूरा इस्तेमाल करेंगे और धीरे-धीरे उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। संतान का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है वैसे आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रह सकता है। विद्यार्थियों को मेहनत करनी होगी और जो लोग कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा है। यदि वे पढ़ाई पर फोकस करेंगे तो उनका एग्जाम में सफलता मिल सकती है। धार्मिक क्रियाकलापों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप किसी तीर्थ स्थल पर भी जा सकते हैं।

मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल
 (13 अगस्त से 19 अगस्त)

यह सप्ताह अधिक व्यस्त रहने वाला है और संभव है कि इस व्यस्तता के चलते आप अपने परिजनों को समय कम दे पाएँ। कार्यस्थल पर अधिक मेहनत करनी होगी और उस परिश्रम के कारण आप थकान का अनुभव भी करेंगे। आप के वरिष्ठ अधिकारी सख्त रहेंगे और आपके काम की बारीकी से जांच करेंगे। आपका मन आध्यात्मिक क्रियाकलापों में भी खूब लगेगा। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। संतान को आप की आवश्यकता है क्योंकि इस दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से कुछ परेशानियां हो सकती हैं। विद्यार्थी वर्ग को इस चुनौतीपूर्ण समय को मजबूती से पार करना होगा और खूब मेहनत करनी होगी। आपकी कोई मनचाही मुराद पूरी हो सकती है और धन लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। जिससे आप एक अच्छा वित्तीय संतुलन स्थापित कर पाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कलावा (मौली) क्यू बाधा जाता है व इसका धार्मिक व वैज्ञानिक कारण क्या है

क्‍यों करते हैं हम परिक्रमा, किस देवता की कितनी परिक्रमा करें

शारदीय नवरात्र महामहोत्सव 7 अक्टूबर 2021- 15 अक्टूबर 2021