साप्ताहिक राशिफल (13 अगस्त 2018 से 19 अगस्त 2018)
श्री श्रीजी शक्तिपीठ मथुरा मांगलिक कार्य व ज्योतिष फलित केंद्र मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल (13 अगस्त से 19 अगस्त) इस सप्ताह आप को अपनी उर्जा को नियंत्रित करते हुए विभिन्न कार्यों को उनके अंजाम तक पहुंचाना होगा। जहां एक ओर परिवार में आपकी आवश्यकता महसूस होगी। वहीं दूसरी ओर आपके कार्यक्षेत्र में भी आपकी आवश्यकता महसूस की जाएगी, इसलिए आपको दोनों के बीच सामंजस्य बिठाकर चलना होगा। पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति रह सकती है और माता पिता का स्वास्थ्य भी आपको परेशान कर सकता है। वहीं दूसरी ओर कार्य क्षेत्र में आपके अधिकारों में वृद्धि होगी लेकिन आपका मन आपके कार्य में नहीं लगेगा। हालांकि इस दौरान आप जो भी निर्णय लेंगे उसमें सफलता प्राप्त करेंगे। आप करियर को एक अच्छी दिशा देने का प्रयास करेंगे। संतान के लिए समय मिश्रित परिणाम देने वाला होगा और उनका स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग को अपनी सबसे बड़ी समस्या एकाग्रता की कमी से दो चार होना पड़ सकता है। आपके महिलाओं से व्यावहारिक संबंध बिगड़ सकते हैं जिस कारण कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है अतः इस ओर पूरा ध्या...